Friday , December 20 2024

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय की मेधावी छात्राएं सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में बुधवार को “प्रतिभा सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रोफेसर (डॉ.) आलोक कुमार राय (कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय) एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र मिश्रा (उपाध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ) ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) आलोक कुमार राय ने भारतीय ज्ञान परंपरा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए नवीन शिक्षा योजना-2020 को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते कहा कि “एकेडमिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निरन्तर समृद्ध करते रहना चाहिए। जिससे उनके व्यक्तित्व में सदैव अभिवृधि होती रही। विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र मिश्रा ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उल्लेख करते हुए कला और साहित्य को भारतीय संस्कृति का मूल आधार बताया।


समारोह में महाविद्यालय के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य स्नातक तथा परास्नातक स्तर पर विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बी.ए. अमरीशा मिश्रा, बीएससी (पीसीएम) में नेहा पाल, बीएससी (जेडबीसी) मुस्कान खान, बी.काम. में सृष्टि वर्मा, परास्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र हेतु सौम्या श्रीवास्तव, गृह विज्ञान हेतु ज्योति गुप्ता, समाजशास्त्र हेतु सत्या उपाध्याय, एमएससी जंतु विज्ञान हेतु निधि सिंह, प्राचीन भारतीय इतिहास हेतु शाहीन अंसारी के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ गायिका दामिनी श्रीवास्तव, सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना श्वेता सिंह, सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ तेजस्विनी चक्रवर्ती, सर्वश्रेष्ठ चित्रकार ज्योति रावत, सर्वश्रेष्ठ वक्ता माही वाजपेई, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आस्था राय, सर्वश्रेष्ठ कैडेट अंडर ऑफिसर भावना सिंह, सर्वश्रेष्ठ रेंजर सिमरन, सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका उपासना इकाई प्रियांजली गुप्ता एवं आराधना इकाई अंशु यादव, उदीयमान चित्रकार रोशनी शर्मा शामिल हैं।

इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रोशनी शर्मा, द्वितीय वर्तिका यादव तथा तृतीय अंजलि प्रजापति को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि विगत वर्षों में महाविद्यालय की प्रतिभाओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एवं उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. रश्मि बिश्नोई और डा. शालिनी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन डा. शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहे।