Thursday , December 12 2024

विधायक ओपी श्रीवास्तव नगर निकाय, स्वास्थ्य और पुलिस स्थायी समिति के सदस्य नामित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए मंत्रियों को परामर्श देने वाली 30 स्थायी समितियों में विधानसभा सदस्यों को नामित किया गया है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव भी पुलिस स्थायी समिति, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य स्थायी समिति और प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बंधी समिति में सदस्य नामित किये गये हैं। समितियों में नामित किए जाने पर विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिलकर पूर्वी विधानसभा की जनता, पार्षदों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।