लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में गुरूवार को वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला रजिस्ट्रार 11 एवं कैश 11 के बीच हुआ। बेहद रोमांचक हुए इस मैच का नतीजा तीसरे सेट में निकला। पहला सेट जहां कैश 11 ने जीता तो दूसरे सेट में रजिस्ट्रार 11 की टीम भारी पड़ी। अंत में तीसरे सेट में कैश 11 जीत दर्ज कर विजेता बनी। विजेता टीम के कप्तान डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों बधाई दी।
वहीं, कैश 11 की ओर से गौरव राय ने शानदार खेल दिखाया। जबकि रजिस्ट्रार 11 के कप्तान डॉ. आरके सिंह और उनकी टीम ने पूरी कोशिश की मगर परिणाम को अपने पक्ष में नहीं कर सकी। मैच रेफरी शिशिर द्विवेदी रहे। इस मौके पर खेल संयोजक प्रो. ओपी सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal