लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गांधी शास्त्री धूमधाम से मनाई गई। प्राचार्या डॉ. सुरभि गर्ग सहित टीचर्स ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय की BA तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने गांधी जी के शिक्षाओं और उनके बारे में बताया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा भव्या ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के विभिन्न कार्यों को बताया। बीए एवम बीकॉम की स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में साफ सफाई की। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुरभि गर्ग के मार्गदर्शन एवम कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रंजीत कौर, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. दिव्या प्रजापति, एवम डॉ. कीर्ति पटेल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।