Sunday , October 13 2024

आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता में जानकी अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डा. जितेंद्र दुबे एवं डा. कुणाल दीक्षित के संयोजकत्त्व तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर इन्दिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि जम्मू के निदेशक डा. जय प्रकाश वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहाकि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक रूप से संपन्न होना नहीं होता बल्कि हमे अपने सामाजिक सरोकारों जैसे शिक्षा स्वास्थ्य आदि के प्रति भी आत्म निर्भर बनना होगा।


प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पनाओं के अनुरूप विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्म निर्भरता आवश्यक है। छात्राओं ने भी परिपक्वता के साथ अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल के सदस्य डा. राजीव यादव, डा. उमा सिंह, प्रो. संजय बरनवाल, डा. भास्कर शर्मा ने जानकी पांडे को प्रथम, माही बाजपेयी को द्वितीय तथा वर्षा वर्मा को तृतीय घोषित किया। इन छात्राओं को मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान की गई।
धन्यवाद ज्ञापन डा. पूनम वर्मा तथा सफल और प्रभावी संचालन डा. जितेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं।