Wednesday , November 13 2024

विधायक ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर संवाद / सम्भाषण और ‘विकसित भारत 2047’ पर निबंध एवं कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ पूर्वी के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

विद्यालय की छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन हेतु विधायक ने 5 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहाकि प्रतियोगिता में जहां विकसित भारत 2024 विषय पर छात्राओं ने निबंध लिखा, वहीं लोकल पर वोकल पर उनका सम्भाषण भी काफी सराहनीय है। भविष्य जब उज्जवल होगा तभी हम भारत की उन्नति के सपनों को सच कर पाएंगे।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शशिकला राय, समस्त शिक्षिकाएं, पार्षद संजय सिंह राठौर, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक राय, मण्डल महामंत्री संदीप पाठक, के अलावा मणिकांत शुक्ला, शशांक शेखर, अनुराग मिश्र, देवेश उपाध्याय तथा शान्तनु दत्ता सहित टीचर्स व स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।