Wednesday , January 22 2025

AKTU : विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर निकाली रैली, बताया जेनेरिक औषधियों का महत्व

  • छात्रों ने बनाए रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, फार्मा क्विज का आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एकेटीयू कुलपति प्रो. जेपी पांडेय और कुलसचिव रीना सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संकाय के नोडल अधिकारी प्रो. आकाश वेद ने पुष्पगुच्छ देकर कुलपति और कुलसचिव का स्वागत करते हुए आयोजन की भूमिका रखी। कुलपति ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस वर्ष की थीम फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा “फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल नीड्स” अर्थात “फार्मासिस्ट वैश्विक जरूरतों का पूरक” रखी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जेनेरिक औषधियों का महत्त्व को दर्शाते हुए संकाय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, स्लोगन लेखन, लोगो डिजाइनिंग, फार्मा क्विज़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

बी.फार्मा. द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जेनेरिक औषधियों का महत्व बताया। छात्रों ने जेनेरिक दवाई के संबंध में जनमानस में फैली भ्रांति, दवाई के ग़लत उपयोग तथा एक्सपायर दवाओं के निस्तारण संबंधी स्लोगन और नारों के साथ आम जनता को जागरूक करते हुए रैली निकाली जो एकेटीयू परिसर से चलकर भवानी चौराहे तक लोगों को जागरूक करती गई। कार्यक्रम का समापन फार्मासिस्ट ओथ (शपथ) से हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन संकाय के फार्मा विजन के साथ सहायक आचार्य अंजली सिंह, डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी, डॉ. विकास चौधरी, प्रिया आर्या, डॉ. जयबीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में संकाय के समस्त छात्र-छात्राएं और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने फार्मेसी संकाय सदस्यों और छात्रों को फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।