Thursday , December 26 2024

बाल निकुंज : स्टेट लेवल योगा प्रतियोगिता के लिए दो मेधावी चयनित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिसवां, सीतापुर में “मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय योगा प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय योगा प्रतियोगिता से मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित 6 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका के इस योगा प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर शाखा के दो मेधावियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना जज्बा कायम रखा। आयुष चौरसिया अंडर-19 आयु वर्ग से और आदित्य पाल अंडर-17 आयु वर्ग से स्टेट लेवल योगा प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त कॉलेज के 14 छात्र-छात्राओं ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये। जिसमें बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से पूर्वी मिश्रा और खुशी गुप्ता, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल से ओजल सिंह और प्रियंका, बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग से सूरज कुमार, हार्दिक तिवारी, यशवर्धन सिंह, हरि नारायण, हर्षित तिवारी, तन्मय चौरसिया, बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग से मीनाक्षी तनिष्का, अंशिका और अर्चिता शामिल हैं।


कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं प्रधानाचार्यों ने सभी विजेताओं को उनकी इस सफलता पर बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच शिवा सिंह, मंजरी सिंह एवं मोनिका यादव के अथक प्रयास के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।