Thursday , December 26 2024

निफा : प्राथमिक विद्यालय बहरेकुइंया के बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पन्न हो रहे पखवारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला इकाई बलरामपुर द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बहरेकुइंया में बच्चों को लेखन सामग्री एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया।

सभी बच्चों को पेन्सिल, कटर, रबड़, पटरी सहित अन्य शिक्षण सामग्री दी गई। साथ ही बिस्किट एवं टॉफ़ी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों में कविताएं, कहानी एवं गीत सुनाए गए।

इस कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर सहयोगी के रुप में सम्मिलित रही। जिसके द्वारा सामान वितरण हेतु आवश्यक सहयोग दिया गया। स्कूल में 150 बच्चों को सामानों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में निफा प्रदेश कार्यालय सचिव व यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल, निफा के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, निफा के जिला कॉर्डिनेटर व यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधान अध्यापिका रोली पांडेय, सहायक अध्यापिकाओं में संध्या उपाध्याय एवं साधना श्रीवास्तव, शिक्षामित्र सुरभि सिंह एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता जायसवाल भी उपस्थित रहीं।