वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के वर्धा समाज कार्य संस्थान द्वारा 17 से 23 सितंबर तक समाज कार्य के तहत एम.एस.डब्ल्यू. एवं चार वर्षीय समाज कार्य स्नातक कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभिविन्यास कार्यक्रम के चौथे दिन शुक्रवार को नव-प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन परिसर में श्रम दान किया गया।
श्रम दान के अंतर्गत परिसर की समुचित सफाई की गई। वृक्षारोपण हेतु गड्डों का निर्माण किया गया। पुराने पौधों को पानी दिया गया। कुछ पौधों के टहनियों की छटनी भी की गई। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस दान पर्व में सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह से सहभागिता की। इस अवसर पर वर्धा समाज कार्य संस्थान के निदेशक प्रो. बंशीधर पाण्डेय, सहायक प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ. गजानन निलामे, डॉ. शिवाजी जोगदंड, डॉ. ज्योति कुमारी एवं जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।