Thursday , November 14 2024

AKTU : इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में एफओएपी का दबदबा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में गुरूवार को एफओएपी 11 ने अपने सभी मैच जीतकर दबदबा बनाया।

टीम ने क्रिकेट मैच, वॉलीबॉल, और टेबिल टेनिस के सभी मैच जीते। क्रिकेट में एफओएपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मोहित यादव के 20 रन की पारी से 85 रन बनाये। जवाब में वीसी 11 की पूरी टीम 33 रन पर ऑलआउट हो गयी। वहीं, वॉलीबाल में 2-0 से डीन 11 को पराजित किया। जबकि टेबिल टेनिस के महिला सिंगल्स में कैश 11 को हरा कर विजेता बनी।

वहीं महिला डबल्स में भी एफओएपी की टीम ने कैश को मात दिया। वहीं कैरम के दो मैच हुए जिसमें कैश 11 ने सीओई 11 को तो मैनेजमेंट 11 ने कुलसचिव 11 को हरा दिया। इस दौरान कुलपति प्रो. जेपी पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केशव सिंह, खेल संयोजक प्रो. ओपी सिंह, कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक, उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।