Thursday , December 26 2024

नानपारा मस्जिद में हुआ जलसा ईद मिलादुन्नबी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर कैंट रोड कैसरबाग स्थित मस्जिद नानपारा में जलसे का आयोजन किया गया।जिसकी सदारत हाफिज वकारी शफीक इमाम नानपारा मस्जिद ने की। नबी की शान में नात पढ़ने वाले कारी इजरायल ने एक सुंदर नात पेश की।

हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में सदर हाफिज वाकारी शफीक अहमद ने कहा कि हमारे पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा जमाने को सही राह दिखाने के लिए एक रोशनी बनकर आए। उन्होंने अपने किरदार से इस्लाम को फैलाया और लोगों को रहने सहने जिंदगी गुजारने का ढंग बताया। मौलाना शारीक नदवी ने कहा कि हजरत मोहम्मद तमाम इंसानियत आलम के लिए रहमत बनाकर भेजे गए। आप हर जानदार के लिए दुनिया में रहमत बनकर आए और इंसानियत की रहनुमाई की।

नानपारा मस्जिद में चलने वाले मदरसे के बच्चों ने तिलावत, नात, तकरीर, हदीस पेश किये। इन सभी बच्चों को मस्जिद में पधारे अतिथियों और नमाजियों ने पुरस्कार भी दिए।
डॉक्टर जलाल ने भी नाते नबी और आशार पेश किये। ईद मिलादुन्नबी के मेहमानी खुसुशी डॉक्टर नासिर, डॉक्टर अरशद ,कारी इसराइल, कारी रफीक, मौलाना इम्तियाज, पार्षद यावर हुसैन रेशू, हाफिज अलीम सहित मस्जिद के नमाजी उपस्थित रहे।