Wednesday , January 22 2025

AKTU : बैडमिंटन में वीसी 11 ने आईईटी 11 को हराया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के तीसरे दिन बैडमिंटन के पुरुष एवं महिला के डबल्स मैच आयोजित किए गए।

इसमें वीसी 11 पुरुष टीम ने आईईटी 11 को हरा दिया। इसी तरह रजिस्ट्रार 11 पुरुष टीम ने उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह के जबरदस्त खेल प्रदर्शन से डीन 11 को पराजित कर दिया। महिला डबल्स में आईईटी 11 कैश 11 को मात दी। जबकि रजिस्ट्रार 11 वीसी 11 पर भारी पड़ा। इसके अलावा पुरुष डबल्स के एक अन्य मैच में एफओ 11 ने सीईओ 11 को हरा दिया। वही एफओए पी 11 ने पुरुष डबल्स के मुकाबले में कैश 11 को हराया। कुलपति प्रो. जेपी पांडे के निर्देशन में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।