Sunday , February 23 2025

“गणपति राखो मेरी लाज…”

बप्पा के दरबार में हुआ सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा

लखनऊ (टेलिस्कोप टुडे संवाददाता)। पल्टन छावनी सेक्टर – “ए” सीतापुर रोड योजना में सात दिवसीय श्रीगणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। चौथे दिन मंगलवार को बप्पा के दरबार में संगीतमय सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ हुआ। वहीं महिलाओं ने भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय कर दिया।

“मेरे घर में पधारो गजानन जी…”, “गणपति राखो मेरी लाज…”, “गणपति बप्पा मोरया…” सहित अन्य भजनों से बप्पा का दरबार गूंज उठा। इस मौके पर अजय कुशवाहा, कुलदीप, मनीष पाल, संगीता, पूजा, शिखा, राजकुमार, कोमल पाल, आरती, शम्भू शरण वर्मा, प्रियांशु सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे।