Sunday , December 22 2024

जयकारों के बीच सेक्टर – “ए” सीतापुर रोड योजना में विराजे बप्पा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लक्ष्मण नगरी में श्री गणेश उत्सव की धूम मची है। कहीं भव्य पंडाल में तो कहीं गली मोहल्ले में बप्पा विराजे है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पल्टन छावनी सेक्टर – “ए” सीतापुर रोड योजना कालोनी में सात दिवसीय चतुर्थ श्रीगणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

शनिवार सुबह पुजारी पं. ज्ञानदेव बाजपेई ने मंत्रोच्चार, पूजन, आरती व गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच प्रथम पूज्य की प्रतिमा स्थापित करवाई। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे व सांय 7 बजे आरती व भजन कीर्तन होगा। वहीं 12 सितंबर को भंडारा और 13 सितंबर को विसर्जन होगा।

इस मौके पर श्रीकृष्ण कुशवाहा, अजय कुशवाहा, राजकुमार पाल, मनीष पाल, महिपाल सिंह, संगीता कुशवाहा, संध्या कुशवाहा, कोमल पाल, मिंटू, विजय कुशवाहा, प्रियांशु पाल, मंगल पाल, शम्भू शरण वर्मा सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे।