Friday , December 27 2024

AKTU : अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गुरूवार से आवंटित सीटों पर अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू हो गयी। यह रिपोर्टिंग चार सितंबर तक चलेगी।

पहले दिन बीटेक के लिए करीब 7 हजार अथ्यर्थियों ने विभिन्न संस्थानों में रिपोर्टिंग की। वहीं एमबीए एवं एमसीए के लिए 13 सौ से ज्यादा ने रिपोर्टिंग किया। रिपोर्टिंग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद फीस जमा करायी जा रही है। साथ ही हॉस्टल भी आवंटित किया जा रहा है।