Sunday , January 19 2025

LBS गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में हुआ युवा वारियर कार्यक्रम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बुधवार को कुर्सी रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में युवा वारियर कार्यक्रम “भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दो अविश्वसनीय सितारों का स्वागत करें” का आयोजन किया।


एलबीएसजीसीएम की चेयरपर्सन मोना श्रीवास्तव और प्रिंसिपल डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने अतिथि जिनिशा शर्मा, हेड कैपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, साइमा जाकिर हुसैन ठाकोर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम से अंजलि सरवानी को पौधा भेंट किया। खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए, छात्रों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और खेल के मैदान पर उनके साथ एक अनौपचारिक मैच खेला। एंकरिंग रेडियो मिर्ची, लखनऊ की आरजे खुशबू ने की।

इस कार्यक्रम में कुमार सौम्य (समूह निदेशक, एलबीएसजीओआई, लखनऊ), डीन, प्रमुख और संकाय सदस्य भी उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक खुशबू गुप्ता एवं सह-समन्वयक शाश्वत द्विवेदी, मोहम्मद मारूफ इब्राहिम की देखरेख में आयोजित किया गया।