Thursday , January 23 2025

ऑल इंडिया मेन्स टेनिस : यूपी के पांच खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उन्नाड टेनिस अकादमी में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक एवं ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से “ऑल इंडिया मेन्स प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट” की धमाकेदार शुरुआत हुई। पांच दिवसीय टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न प्रांतो के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उदघाटन उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शरद स. चांडक ने किया। श्री चांडक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके प्रतियोगिता की शुरुआत की।

ऑल इंडिया मेन्स टेनिस टूर्नामेंट में पहले दिन यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। लखनऊ के यश वर्मा समेत उत्तर प्रदेश के ही मान केसरवानी, सजल केसरवानी, आनंद प्रकाश गुप्ता एवं पीयूष प्रियदर्शी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता में लखनऊ वासियों को देश के दिग्गज खिलाड़ियों का उत्कृष्ट खेल देखने को मिला।