Thursday , November 7 2024

एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर में हुई जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर एंड पैन क्लीनिक द्वारा विकास नगर में एक दिवसीय एक्यूपंक्चर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अलीगंज, कपूरथला, बालागंज तथा रहीम नगर में कार्यरत आशा बहनों ने प्रतिभाग किया।

एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर के निदेशक डॉ. जी पार्थ प्रतिम ने बताया कि आशा बहने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने हेतु अथक परिश्रम करती हैं। इसलिए उन्हें एक्यूपंक्चर चिकित्सा विज्ञान की जानकारी होगी तो समाज में विभिन्न जटिल बीमारियों से पीड़ित रोगियों को मदद कर सकते हैं। जिसमे ना कोई दवा दी जाती है ना ही कोई दुष्प्रभाव की संभावना होती है। यह कार्यशाला का श्रृंखला एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर पिछले कुछ समय से संचालित कर रही हैं।

कार्यशाला में डा. जी पार्थ प्रतिम ने आशा बहनों को एक्यूपंक्चर, इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर, मोक्षाबुस्न, कपिंग, बीसीएम एवम पीएनसीटी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें वार्ड में चिकित्सारत कई मरीजों को भी दिखाया गया। कार्यशाला में 17 आशा बहनों ने भाग लिया। एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर से नजमा, अब्दुल कादेर, पल्लवी, रेनू, सौरभ तथा सामाजिक कार्यकर्ता आफरीन सिद्दीकी एवम शहनाज उपस्थित रही।