Friday , November 8 2024

SR GROUP : छात्राओं ने जाना स्वस्थ शरीर का राज, दूर की जिज्ञासा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उर्दू अकादमी में प्रेगा न्यूज़ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने विशेषज्ञों से स्वास्थ्य से जुड़े मिथक दूर किए एवं अपनी समस्याओं को साझा कर उनका हल जाना। छात्राओं ने महिला रोग विशेषज्ञ एवं डाइटिशियन से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में क्वीन मेरी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुजाता देव ने गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं के बारे में छात्राओं से खुलकर बातचीत की एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने की पूरी कोशिश की। पीजीआई की डाइटिशियन निरुपमा सिंह ने सही समय पर उचित डाइट लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। क्योंकि महिलाओं में एक समय के बाद कैल्शियम आयरन की कमी हो जाती है।

एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि छात्राओं की सेहत हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। छात्राएं पढ़ाई में तभी पूर्णतः ध्यान दे पाएंगी जब उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा। बेहतर विकास के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना अति आवश्यक है।