Thursday , January 23 2025

बाल निकुंज : गोल्ड मेडल विजेता छात्रा व कोच को किया सम्मानित

    

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हरदोई स्टेडियम में खेले गए अंडर 17 मंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाल निकुंज इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा मीनाक्षी सिंह ने गोल्ड मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज की बैडमिंटन कोच कुमारी नाहिदा खान एवं शिव सिंह के सफल प्रयासों ने यह सफलता दिला कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल विजेता मीनाक्षी सिंह एवं दोनों कोच को कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं प्रधानाचार्या भगवती भंडारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं सहपाठियों को प्रोत्साहित करते हुए सफलता की तैयारियों से परिचित कराया गया।