
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की राजाजीपुरम्, सीतापुर रोड, रूचिखण्ड आदि शाखाओं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चों ने बड़ी धूमधाम व उल्लासपूर्वक मनाया। नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्म के साथ उनकी लालाओं का मनमोहक रूप से प्रस्तुतीकरण भी किया।

भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी, मैया यशोदा व सुदामा आदि की वेश भूषा धारण किए बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने कृष्ण जन्म, मथुरा से गोकुल गमन, कालिया नाग मर्दन, माखन चोरी आदि झाकियो का जीवंत प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सेंट जोसेफ कालेज समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाईयाँ देते हुये कहा कि छोटे बच्चों को आरंभ ही से अपनी संस्कृति और संस्कारों के बारे में बताने की आवश्यकता है।


प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि अपने त्यौहारों व परम्पराओं से बच्चों को परिचित कराना सेंट जोसेेफ का उद्देश्य है। उन्होनें छोटे-छोटे बच्चों से इतने सुन्दर कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिये उनकी शिक्षिकाओं की सराहना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बच्चों की इस जन्माष्टमी का आनंद लिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal