लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व मच्छर दिवस के मौके पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड के सहयोग से मंगलवार को पल्टन छावनी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका सुमन कनोजिया ने बताया कि मादा एनाफिलीज मच्छर से ही मलेरिया नामक बीमारी होती है। अध्यापिका सरिता मिश्रा ने मच्छर से होने वाले रोगो को फैलने से रोकने के उपाय के बारे में जानकारी दी।

अध्यापिका ज्योति अग्रवाल ने हर रविवार, मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार एवं कचरा कूड़ेदानी में, मच्छर मच्छरदानी में के नारे लगाकर आसपास की बस्ती में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर फैमिली हेल्थ इंडिया, एम्बेड से बीसीएफ शशि मिश्रा, डेंगू योद्धा कमल, मुस्कान और रोली, राजा, मुकेश सहित स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal