Sunday , January 19 2025

बाल निकुंज : छात्राओं ने पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को बांधी राखी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में छात्राओं ने बड़ी आस्था व प्यार के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
‌बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की कलाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी ने प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल की कलाई पर राखी बांधी, टीका लगाकर मिष्ठान खिलाया।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की छात्राओं ने अपने सहायक अध्यापिकाओं के साथ कोतवाली बीकेटी और थाना सैरपुर पहुंचकर ‌प्रभारी निरीक्षक एवं सभी पुलिस कर्मियों की कलाइयों में राखी बांधी, टीका लगाया एवं मिष्ठान खिलाकर भाई बहन के प्यार को मजबूत करते हुए सुरक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया।


‌‌बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद की छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉक्टर अनूप कुमारी शुक्ला, इंचार्ज महिमा पांड्या व सहायक अध्यापिकाओं के साथ कोतवाली अलीगंज पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मियों की कलाइयों में राखी बांधी। पुलिस कर्मियों ने छात्राओं के सर पर हाथ रखकर बहनों को सुरक्षा का आशीर्वाद दिया एवं हर तरह से रक्षा के लिए आश्वस्त किया।


बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की छात्राओं ने कोतवाली मड़ियांव पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक एवं सभी पुलिस कर्मियों की कलाइयों पर रखी बांधी।


बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग की छात्राओं ने जानकीपुरम थाने में प्रभारी निरीक्षक व सभी पुलिसकर्मियों की कलाई में राखी बांधी।