Thursday , December 19 2024

महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में अटल अंजुरी सांस्कृतिक क्लब द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 27 छात्राओ ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने सभी छात्राओ को सावन के महत्व को बताते हुए मेहंदी लगाने वाली एवं जिनके हाथों में मेहंदी लगी दोनों को ही प्रोत्साहित किया।

सभी छात्राओं द्वारा लगाई गयी मेहदी अत्यंत आकर्षक रही। अटल अंजुरी क्लब की प्रभारी प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव, डा. क्रांति सिंह, डॉ. पूनम वर्मा ने मेहंदी प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में प्राची यादव ने प्रथम, पल्लवी कश्यप एवं सानिया बानो ने द्वितीय एवं अंजलि प्रजापति ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार रिचा वर्मा को दिया गया। इस अवसर पर संस्कृत क्लब की सदस्य लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा के साथ महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता गण् भी उपस्थित रहे।