Wednesday , November 13 2024

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्या डाॅ. नीरा इमैनुअल एवं उप प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के नेतृत्व में 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय में तीन दिन का समारोह आयोजित किया गया। 13 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’, 14 अगस्त को प्रभात फेरी एवं 15 अगस्त को मुख्य अतिथि भारत भूषण गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और झंडे को सलामी दी। छात्रों ने देश गीत गाकर एवं अपने भाषण के द्वारा लोगों में देश भक्ति की अलख जगाई।विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथियों ने संदेश दिया कि देशभक्ति ही सबसे बड़ी सेवा है।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान), मदन गोपाल गुप्ता (उपाध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान), प्रदीप अग्रवाल (उपाध्यक्ष एएसएस), रवीश कुमार अग्रवाल, प्रमेश मित्तल, अमित अग्रवाल, अनूप गोयल, जिम्मी गर्ग, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।