Friday , November 15 2024

हिंदी विश्‍वविद्यालय : निकाली साइकिल रैली, भवनों, छात्रावासों एवं आवासों पर फहराया तिरंगा



वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्‍त दिशा-निर्देशों के अनुसरण में 13, 14 एवं 15 अगस्‍त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रात: 6 बजे विश्‍वविद्यालय के गांधी हिल्‍स से साइकिल रैली निकाली गयी। कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह ने रैली को हरी झेंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांधी हिल्‍स से प्रारंभ होते हुए विवि के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार, आर्वी नाका, छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहा से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, जिला क्रीड़ा संकुल तक निकाली गयी।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्‍यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, महात्मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, जिला प्रशासन, जिला परिषद, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला सूचना कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, जिला विधि सेवा प्राधिकरण एवं विभिन्‍न महाविद्यालयों के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित साइकिल रैली में विश्‍वविद्यालय की रैली भी शामिल हुई। रैली में विधायक डॉ. पंकज भोयर, विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. आनन्‍द पाटील, जिला अधिकारी राहुल कर्डिले, जिला परिषद के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी जतिन रहमान, क्रीडा अधिकारी आशा मेश्राम, नेहरू युवा केंद्र के शिवधन शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी हंसराज राऊत आदि सहित बड़ी संख्‍या में विश्‍वविद्यालय के अध्‍यापक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।


‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत पूर्वाह्न 11:00 बजे विश्‍वविद्यालय के तुलसी भवन, अटल बिहारी वाजपेयी भवन, बोधिसत्‍व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समता भवन, महापंडित राहुल साकृत्‍यायन केंद्रीय पुस्‍तकालय, पंडित मदन मोहन मालवीय भवन, फादर कामिल बुल्‍के अंतरराष्‍ट्रीय छात्रावास, नागार्जुन अतिथि गृह, छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास, बिरसा मुण्‍डा छात्रावास, भगतसिंह छात्रावास, सुखदेव छात्रावास, राजगुरू छात्रावास, चंद्रशेखर आजाद छात्रावास, सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास आदि स्‍थानों पर एक साथ तिरंगा ध्‍वज फहराया गया तथा परिसर स्थित आवासों पर भी तिरंगा ध्‍वज फहराया गया।


‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत बुधवार को प्रात: 08:00 बजे विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस मौन यात्रा गांधी हिल्‍स से बोधिसत्‍व डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर समता भवन तक निकाली जाएगी। अपराह्न 03:30 बजे विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस प्रदर्शनी का आयोजन वाचस्‍पति भवन में किया जाएगा। अपराह्नन 04:00 बजे कस्‍तूरबा सभागार में विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस संगोष्‍ठी तथा सायं 07:00 बजे सांस्‍कृतिक संध्‍या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाचस्‍पति भवन के प्रांगण में प्रात: 09:30 बजे कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह द्वारा ध्‍वजारोहण किया जाएगा।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित सभी कार्यकमों में अध्‍यापक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता करने की अपील विश्‍वविद्यालय ने की है।