Friday , January 3 2025

RRGI में डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आईसीटी अकादमी के सहयोग से, प्रतिष्ठित इंफोसिस फाउंडेशन के तहत डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ।

सीएसई, आईटी, ईसीई और सीएसडी छात्रों के बी.टेक 2025 बैच के लिए डिज़ाइन किया गया यह विशेष कार्यक्रम, तकनीकी पेशेवरों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एचके द्विवेदी ने अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन भी दिया। आरआरजीआई प्रबंधन, डीन एकेडमिक्स, डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ने छात्रों को इस अद्भुत अवसर के लिए बधाई दी।