Sunday , January 19 2025

राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप : यूपी की जिया यादव ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में जीता स्वर्ण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की उभरती हुई तैराक जिया यादव ने भुवनेश्वर (ओडिशा) में चल रही 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप-2024 में तरणताल में बालिका ग्रुप 2 में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्णिम चमक बिखेरी।

6 से 11 अगस्त तक आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली जिया यादव इस स्पर्धा में 00:31.58 सेकेंड के समय के साथ पहले स्थान पर रही।पिछले चार साल से राज्य व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही यूपी  की होनहार तैराक जिया यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार यह सफलता हासिल की है।

उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने बताया कि इससे पूर्व इसी चैंपियनशिप में जिया ने बालिका ग्रुप 2 में 100 मी.बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता था। हम सभी को उम्मीद है कि जिया को 200 मीटर बैक स्ट्रोक में भी एक और पदक मिल सकता हैं।

वैसे जिया यादव का तैराकी का सफर काफी रोचक रहा है और उसने झांसी के एलेंज हाउस स्कूल में 20 मीटर के तरणताल में अभ्यास की शुरुआत की थी। यह जिया का जुनून ही था कि उसने तैराकी में आगे बढ़ने के लिए इंटरनेट पर स्विमिंग स्ट्रोक देख कर  सीखती थी और खुद अभ्यास करती थी, उस समय उसके पास कोई कोच भी नहीं थी।

हालांकि धीरे-धीरे उसने राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में ऐसी चमक बिखेरी कि उत्तर प्रदेश तैराकी संघ ने पिछले साल जिया को भारतीय तैराकी महासंघ के सहयोग से संचालित ग्लेनमार्क अकादमी में भर्ती करा दिया था। यहां जिया मुख्य राष्ट्रीय कोच पार्थ मजूमदार की देख-रेख में अभ्यास कर रही है और अपने समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ उसने बेहतरीन परिणाम दिए हैं।