Friday , January 10 2025

पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राएं अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 के उपलक्ष्य में भारतीय भू सर्वेक्षण उत्तरी प्रभाग द्वारा नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम एवं उससे जुड़े हुए विषयों पर बहुत ही रोचक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, केकेसी, केकेवी, यूूपी रिमोट सेंसिंग संस्थान एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज सहित आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के निर्देशन एवं प्रोफेसर डॉ. शरद कुमार वैश्य तथा डॉक्टर श्वेता भारद्वाज के नेतृत्व में भौतिक विज्ञान विभाग की छात्राओं ऋतु रावत, दिव्यांशी कुशवाहा एवं निशा चौधरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवार्ड हासिल किया। प्राचार्य ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।