Friday , January 10 2025

छात्राओं में अनुशासन की भावना आवश्यक : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में बीए, बी कॉम ,बीएससी की नव प्रवेशित छात्राओं का दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ‘तुम वो इल्म के चिराग हो जिसे हवा बुझाती नहीं सलाम करती है’ के कथन के साथ प्राचार्य ने छात्राओं को मूलभूत विद्यार्थी के कर्तव्यों से परिचित कराते हुये प्रोत्साहित किया।


प्राचार्य ने कहा कि इस महाविद्यालय में छात्राओं के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है। छात्राओं के अंदर अनुशासन की भावना बहुत आवश्यक है। विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने भी छात्राओं से परिचय प्राप्त किया तथा अपने विषय से सम्बंधित जानकारी दी।
छात्राओं को पुस्तकालय, छात्रवृति, शुल्क, परीक्षा आदि के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई एवं प्रो. शरद वैश्य ने किया।