Tuesday , September 10 2024

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में हुआ ‘छात्र अलंकरण समारोह’


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के हिन्द हाउस ऑडिटोरियम में ‘छात्र अलंकरण समारोह’ (जूनियर स्कूल 2024-25) मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जयन्त कान्त (आईपीएस व भूतपूर्व छात्र) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश कुमार (आईपीएस) का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। इस छात्र नियुक्ति समारोह में छात्रों को हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस प्रीफेक्टस व बाइस प्रीफेक्ट इत्यादि पद प्रदान किये गये।

मुख्य अतिथि ने कहाकि जीवन के सपनों को ईमानदारी से पूरा करें अपने आप से सफेद झूठ नहीं बोलें। छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने प्रेरणा प्रदान की एवं अपने कॉलेज की पुरानी स्मृतियों को याद किया। विशिष्ट अतिथि ने बताया कि अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर उसे आगे बढ़ावा देना चाहिए।

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य राजा आनन्द सिंह (अध्यक्ष ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन) व कुँ0 मनीषवर्धन सिंह (प्रबन्धक), प्रधानाचार्य आई0एस0सी0 शाखा सच्चिदानन्द सिंह, हेडमिस्ट्रेस डॉ. संगीता चौहान व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।