लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वृक्षारोपण जन अभियान के अर्न्तगत द्वितीय चरण में भारतीय एकता समिति द्वारा मंगलवार को मल्हौर रेलवे स्टेशन रोड खुशी ग्रीन परिसर व आसपास के एरिया में कई प्रजातियों के फलदार व औषधीय पौधे लगाये गये। जिसमें बेल, मीठी नीम, अमरूद, जामुन, गुडहल, पीपल, बरगद, इमली, आंवला, गुलाब, नीबू शामिल हैं।
भारतीय एकता समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह विष्ट ने बताया कि समिति प्रति वर्ष सावन माह में वृक्षारोपण कार्यक्रम करती है। महासचिव हेमवंत सिह गडिया ने बताया कि समिति निरंतर जनहित से जुड़े कार्यो के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य भी करती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था आरोह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पौधे समिति को उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर बलदेव शर्मा, बलंवत वांणगी, रमेश अधिकारी, आनन्द कृष्णा, अश्वनी श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, हरीश चन्द भटट, विनोद कुमार मिश्रा, शरद मेहरोत्रा कुसुम शर्मा व हेमा वांणगी उपस्थित रहे।