Sunday , February 23 2025

देवभूमि जन सरोकार सांस्कृतिक समिति का गठन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय समाज की महिलाओ द्वारा सोमवार को नीलमथा में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आम सहमिति से देवभूमि जन सरोकार सांस्कृतिक समिति लखनऊ उप्र का गठन किया गया। इस अवसर पर कार्यकरणी भी सर्व सहमिति से गठित की गई।


जिसमें अध्यक्ष हेमा देवी वाणगी, संयोजक अनीता देवी, उपाध्यक्ष मीना देवी, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी, सचिव माया देवी, कोमहासचिव रीमा टम्टा, संगठन सचिव पार्वती ग्वाल, सांस्कृतिक सचिव रीमा, वाणगी, सदस्य पूजा कोठियाल, कविता रुधिर को बनाया गया। यह समिति निरंतर अपने पारम्परिक, धार्मिक कार्यक्रमों, उत्सवों, संस्कृति, सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करेगी।
बैठक में बंसी राम कोठियाल, मंगत ग्वाल, राजेश कुमार, किशन राम आर्य, मोतीराम रुधिर, बच्ची राम, सुनील कुमार विश्वकर्मा, बलवन्त वाॅंणगी उपस्थित रहे।