Monday , December 15 2025

AKTU : दीक्षांत में प्रतिभाग के लिए कराना होगा पंजीकरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह 13 अगस्त को है। दीक्षांत समारोह में सत्र 2023-24 के स्नातक, परास्नातक और पीएचडी डिग्री धारकों को उपाधि एवं मेडल दिया जाएगा। आठ या इससे अधिक सीजीपीए पाने वाले ऐसे छात्रों को समारोह में प्रतिभाग करने के लिए आठ अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गयी लिंक से निर्धारित शुल्क जमाकर पंजीकरण कराना होगा।