Sunday , January 19 2025

20वीं ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हार्नर कॉलेज ने मारी बाजी


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 20वी जिला/ इंटरस्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन लामार्टिनियर ब्वायज कॉलेज में किया गया। इस चैंपियनशिप में हार्नर कॉलेज 16 स्वर्ण, 8 रजत 1 कांस्य पदक के साथ विजेता रहा। जबकि लामार्टिनियर ब्वायज कॉलेज 9 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य के साथ उप विजेता रहा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व लामार्टिनियर ब्वायज कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक एवरेट ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस प्रतियोगिता में लामार्टिनियर ब्वायज बॉयज कॉलेज, हॉर्नर कालेज, एलपीएस, स्टडी हॉल, रासफिल एकेडमी, सेंट जोसेफ, ओमेक्स ताइक्वांडो क्लब, पेपरमिल ताइक्वांडो क्लब, श्री साई एजुकेशन सोसायटी आदि के 175 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक नेपाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के राम चौधरी तथा मोतीलाल लामा रहे।


यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रजा हुसैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी गाजियाबाद में होने वाली आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर कैथेड्रल कॉलेज के प्रिंसिपल फादर इलियास, लामार्टिनियर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य मार्क केलेन, यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन की उपाध्यक्ष हिना हबीब, सदस्य अमय चौहान आदि उपस्थित थे।


चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता


सब जूनियर बालिका 24 से 26 किग्रा: जारिया अहसान फातिमा (हार्नर कॉलेज)
सब जूनियर बालिका 26 से 29 किग्रा : कुलसुम निशा (साईं एजुकेशन)
सब जूनियर बालक 27 से 29 किग्रा : शौर्य प्रताप सिंह (एलपीएस)
सब जूनियर बालक 29 से 32 किग्रा : सक्षम गुप्ता (हार्नर कॉलेज)
सब जूनियर बालिका 29 से 32 किग्रा : स्वधा सिंह (ओमेक्स ताइक्वांडो क्लब)
जूनियर बालक 48 से 51 किग्रा : जैकब केविन (लामार्ट्स कालेज)
जूनियर बालक 55 से 59 किग्रा : वंश खन्ना ( लामार्ट्स),
जूनियर बालिका 55 से 59 किग्रा : खुशी चौधरी (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालक 73 से 78 किग्रा : सिद्धांत राय (लामार्ट्स कालेज)
सीनियर पुरुष 63 से 68 किग्रा : दिव्यांश चौधरी (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालक 51 से 55 किग्रा : आशीष रोका (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालिका 46 से 49 किग्रा : इरम वारसी (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालक 68 से 73 किग्रा : दीपक कश्यप (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालिका 63 से 68 किग्रा : यशस्वी पांडेय (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालक 78 किग्रा से अधिक : रणादित्य सिंह (लामार्ट्स कालेज)
जूनियर बालिका अंडर 42 किग्रा : उर्वशी सिंह (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालक 45 से 48 किग्रा : अविरल गुप्ता (हार्नर कालेज)
जूनियर बालिका 44 से 46 किग्रा : रिमझिम (हार्नर कॉलेज)
जूनियर बालक अंडर 45 किग्रा : पैनल डगलस होपले (लामार्ट्स कालेज)
कैडेट बालक 61 से 65 किग्रा : नटीक अब्दुल्लाह (लामार्ट्स कालेज)
कैडेट बालिका 33 से 37 किग्रा : विदुषी सिंह (रासफिल एकेडमी)
सब जूनियर बालक 35 से 38 किग्रा : कृतार्थ तिवारी (अवध क्लब)