Thursday , November 28 2024

Lucknow University : 16 छात्रों का नैनलियू ग्रुप में हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ड्राइव मे 16 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट ताइवान बेस्ड कंपनी नैनलियू ग्रुप में हुआ। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि नैनलियू कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 6 छात्रों (आनंद उपाध्याय, निधिश त्रिपाठी, नवीन तिवारी, अभिषेक कुमार राय ,अभिषेक वर्मा एवं देवेश सिंह राजपूत), इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के 5 छात्रो (सोनम मौर्या, उत्कर्ष मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, रमन प्रताप सिंह, एवं अभय चौरसिया), मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 4 छात्रों (पंकज कुमार ,आयुष चौधरी, विवेक एवं आदर्श सिंह) एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग की 1 छात्रा (रचना तिवारी) का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। कंपनी ने इन्हे प्रति वर्ष 3.49 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।