Thursday , November 14 2024

नाथ नगरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप में शापिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपर बनाये जायेंगे फ्लैट

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप टाउनशिप के साथ विकसित होगा रामगंगा रिवरफ्रंट
  • बरेली विकास प्राधिकरण ने पांच गांवों की जमीन चिन्हित की, खरीदने की तैयारी शुरू
  • आईटी पार्क, मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, अपार्टमेंट, शिक्षण संस्थान, बायोडायवर्सिटी पार्क होंगे आकर्षण

बरेली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बरेली विकास प्राधिकरण बरेली में प्रदेश की पहली अनूठी नाथ नगरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। बीडीए ने इसके लिये पांच गांवों की जमीन चिह्नित की है। जमीन खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है। इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आइटी पार्क, औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, अपार्टमेंट, शापिंग कांप्लेक्स, आउटलेट, शिक्षण संस्थान विकसित करने के लिये लेआउट और डिजाइन तैयार किया गया है। विश्वस्तरीय सौंदर्यीकरण के साथ टाउनशिप में आने जाने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा मिलेगी। अत्याधुनिक पार्किंग स्थल रहेगा। इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप में शापिंग कांप्लेक्स के ऊपर फ्लैट बनेंगे। इसमें ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति के प्रविधानों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें तीन चार मंजिल तक नीचे शापिंग कांप्लेक्स होंगे। उसके ऊपर गगनचुंबी फ्लैट बनेंगे। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके विकास के साथ नाथ नगरी बरेली के विकास को नये आयाम मिलेंगे। नाथ धाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप से आवासीय विकास के साथ एमएसएमई एवं बरेली के उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।

जैविक सरंक्षण और पर्यावरण के अनुकूल होगा विकास


बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्राधिकरण का महात्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। टाउनशिप के साथ बीडीए रामगंगा रिवरफ़्रंट का डेवलपमेंट भी करवाएगा। इसका विकास जैविक संरक्षण के साथ पर्यावरण के अनुकूल होगा। इसमें बायोडायवर्सिटी पार्क का भी विकास कराया जाएगा ।

मुख्य आकर्षण

  • भारत सरकार की टीओडी नीति के तहत विकास : शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं ऊपरी तल पर फ्लैट
  • ⁠ज़री ज़रदोज़ी सेंटर का विकास : फ़्लैटेड डेवलपमेंट माड्यूल के तहत
  • ⁠विश्व स्तरीय स्टेडियम प्रस्तावित
  • ⁠लघु उद्योग की स्थापना के लिए पर्याप्त अवसर
  • ⁠गंगा एक्सप्रेसवे से 15 मिनट की दूरी पर प्रस्तावित – इससे एमएसएमई एवं ज़री ज़रदोज़ी के निर्यात में सुगमता

दुकानों और कामगारों के लिये बनेगा कॉमन सेंटर


बरेली के उत्पाद ज़री ज़रदोज़ी के कामगारों की स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी लगेगी। इसके साथ उत्पाद बेचने के लिए दुकान और काम करने लिए के लिए कॉमन सेंटर की व्यवस्था की जायेगी। आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि टाउनशिप में छोटे कामगारों एवं व्यापारियों के लिए फ़्लैटेड डेवलपमेंट के रूप में छोटी पूँजी में जगह उपलब्ध होगी। जिसके नीचे एक्जिविशन एवं कन्वेंशन सेंटर होंगे। ज़री ज़रदोज़ी के उत्पादों के निर्यात को सुगम बनाने के लिए एक्सपोर्ट हाउस एवं आधुनिक होटल प्रस्तावित किये जा रहे हैं। टाउनशिप को विश्व स्तरीय मानकों पर विकसित किया जा रहा है।