Friday , January 10 2025

राधा स्नेह दरबार की सखियों ने किया रुद्राभिषेक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सावन में लोक मंगल की कामना के साथ गुरुवार को राधा स्नेह दरबार की सखियों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया। हनुमान सेतु मन्दिर परिसर स्थित शिव मन्दिर में संकटमोचन हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से वैदिक विद्वानों ने अनुष्ठान सम्पन्न कराया। रुद्राभिषेक के बाद भोलेनाथ का श्रृंगार और आरती हुई।

अनुष्ठान में राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा, बीना, मृदुला, ज्योति, किरन जैन, शशि अग्रवाल, अंजू, राखी, ऋतु, सीमा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, नमिता, दीपाली, आभा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मीरा गोयल, सरोज गोयल, दीपा चन्द्रा, अंजना, रजनी अग्रवाल, विभा जालान, आंचल अग्रवाल, स्वाति, अनुराधा आदि सखियां सम्मिलित हुईं।