लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखंड ज्योति के साथ भजनों की रसधारा के बीच रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित बाबा श्याम की मनोहारी झांकी देख हर कोई निहाल हो गया। श्री श्याम झूलनोत्सव का आयोजन यज्ञसेनी वैश्य हलवाई महासभा की ओर से ऐशबाग स्थित वाटर वर्क्स रोड के श्री राम जानकी श्याम मंदिर में धूमधाम एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।
श्री श्याम झूलनोत्सव के प्रथम चरण में नि:शुल्क श्याम ध्वजा सतरंगी यात्रा डीजे की धुनों पर बाबा श्याम का निशान लहराते झूमते-नाचते हुए ध्वजावाहक श्याम भक्त्त कतारबद्ध होकर चल रहे थेे। इस निशान यात्रा में सर्वप्रथम ध्वजा पवन सुत हनुमान का था। उपस्थित श्याम भक्तों ने धूमधाम से श्याम निशान यात्रा निकाली।

यह श्री श्याम निशान यात्रा बालाजी मंदिर तालकटोरा से आरम्भ होकर बुलाकी अड्डा, हैदरगंज तिराहा, रामलीला मैदान ऐशबाग होते हुए श्री राम जनकी श्याम मंदिर ऐशबाग में संपन्न हुई। यहां पर श्याम भक्तों ने अपना-अपना निशान बाबा को अर्पित किया। बाबा खाटू नरेश का गुलाब, चमेली, आरकिड, बेला आदि फूलों से श्रृंगार किया गया था।
वहीं सांयकाल में श्री श्याम झूलनोत्सव के दूसरे चरण में श्री श्याम संकीर्तर्न का आयोजन किया गया था। दिल्ली से आये प्रख्यात भजन गायक शीतल पांडेय ने बाबा तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है बाबा तेरी रहमतों का असर है…, क्यों पूछते हो श्याम मुझे क्या पसंद है मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है… जैसे भजनो से श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बरेली के मारुति नंदन ने इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…, ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है मेरी झोली भर दीजिए… जैसे भजनों से श्याम दरबार में हाजिरी लगाई। लक्ष्मण नगरी के लाडले आशीष ने हे लाड़ली सुध लीजो हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी…, काहे घबराता है दिल और काहे उदास है, मुरली धर मन मोहना दिल तेरे पास है… और बाबा श्याम की लाडली अनुष्का मिश्रा ने बांह पकड़ ले सांवरा कहीं छूट न जाए…, दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है…, आयो रे सांवरिया सरकार नीले पर चढ़के… आदि सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या के समापन पर बाबा श्याम का भोग हुआ प्रसाद वितरित किया गया।
संस्थापक स्व. श्री शिव प्रसाद गुप्ता ने श्री राम जानकी श्याम मंदिर की स्थापना की थी उन्हीं के आशीर्वाद से मंदिर में अनेकों धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर यज्ञसैनी वैश्य हलवाई महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव विनोद कुमार गुप्ता एवं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं हजारों की संख्या बाबा श्याम प्रेमी मौजूद थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal