लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सेंट पॉल जूनियर हाईस्कूल शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में लोक गीत एवं कजरी कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर स्थित शीरोज कैफ़े में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विलुप्त होते लोकगीतों को बढ़ावा देना था।
युवा लोक गायक दीपक ने जब कजरी गीत और लोक गीत गाये तो सब लोग झूमने को मजबूर हो गए। नम्रता ने लगातार कई लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा सभी कलाकारों एवं अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन सृजन झंकार एकेडेमी की डायरेक्टर रोमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में आरडी शुक्ला, पूनम यादव, इशिका श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, राजेन्द्र पांडेय, प्रमिला कुमारी, बृजेश कुमार तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, शीतल, अनीता सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र मोहन ने किया।