Sunday , January 19 2025

IIT KANPUR : 2 UP CTR NCC बटालियन ने मनाया कारगिल दिवस समारोह

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में IIT कानपुर में 2 UP CTR NCC बटालियन के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह समारोह, IIT कानपुर में कारगिल हाइट्स पर आयोजित किया गया, जिसमें भारत की कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई।

इस अवसर पर कर्नल शिशिर श्रीवास्तव ने अपनी यूनिट के साथ उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने लद्दाख में उत्तरी कारगिल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों से सफलतापूर्वक अपनी स्थिति पुनः प्राप्त कर ली।

कार्यक्रम का समापन कर्नल श्रीवास्तव द्वारा युवा कैडेटों को कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा प्रदर्शित देशभक्ति और समर्पण की भावना को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ हुआ।