लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को बीटेक में प्रवेश के लिए कश्मीरी माइग्रेंट और एनआरआई अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। कश्मीरी माइग्रेंट में पंजीकृत 44 अभ्यर्थियों में से 14 काउंसिलिंग में उपस्थित हुए। जबकि एनआरआई में पंजीकृत 3 अभ्थर्थियों में से कोई भी काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं मिला। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की गयी। इसके बाद सीट अलॉटमेंट किया गया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन एवं समन्वयक काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रो. ओपी सिंह के नेतृत्व में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करायी गयी।
विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण जल्द
सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम एनटीए ने घोषित कर दिया गया है। इस क्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय जल्द ही बीटेक लेटरल एंट्री, बीफार्मा, बीबीए, बीसीए, बीवोक, बीडेस सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रकिया शुरू करेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal