Thursday , December 19 2024

Central Academy : मेधावियों के सम्मान संग मनाया गया स्थापना दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। Central Academy जानकीपुरम का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सर्वप्रथम गणेश वंदना, शिव स्तुति कर भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया। साथ ही पंजाबी गिद्दा, स्केटिंग, योगा, पिरामिड को प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।


कक्षा 6 से 12 तक के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या आराधना पांडे ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एग्जीक्यूटिव एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगम वत्स व लखनऊ रीजन की एडमिनिस्ट्रेटर वीना पांडे के साथ ही लखनऊ एवं बाराबंकी की समस्त शाखाओं की प्रधानाचार्या भी उपस्थित थीं।