Friday , January 10 2025

गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, कई यात्रियों की मौत

गोंडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि गुरुवार दोपहर गोंडा में ट्रेन हादसा हो गया। गोंडा गोरखपुर रेलमार्ग पर झिलाही के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियां पलट गईं। हादसे में कई यात्रियों के मौत की भी सूचना है। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। काफी यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हे रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और घबराकर चिल्लाने लगे।

राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने बताया कि लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।

  1. गोण्डा – 8957400965
  2. लखनऊ – 8957409292
  3. सीवान – 9026624251
  4. छपरा – 8303979217
  5. देवरिया सदर- 8303098950

इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।

  1. 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  2. 15653 गुवाहाटी – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  3. ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  4. ट्रेन नं. 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  5. ट्रेन नं. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  6. ट्रेन नं. 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  7. ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  8. ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  9. ट्रेन नं. 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
  10. ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l

उत्तर रेलवे हेल्प लाइन नंबर 9794830973