Tuesday , May 13 2025

AKTU के 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक सीएस और आईटी के 9 छात्रों का चयन एनटीटी डेटा सर्विसेस में हुआ है। कई चक्र की चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से छात्रों के चयन की घोषणा की गयी। कंपनी ने छात्रों का टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू लिया। कंपनी के विशेषज्ञों ने छात्रों के कम्यूनिकेशन स्किल को भी परखा। टेक्निकल ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से सालाना तीन लाख रूपये सालाना का पैकेज दिया जाएगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी।