Friday , January 10 2025

जोनल एथलेटिक्स मीट में सेंट जोसेफ के एथलीटो का दबदबा कायम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ के प्रतिभाशाली एथलीटों ने जोनल एथलेटिक्स मीट में कुल 14 पदक जीतकर ट्रैक और फील्ड में अपना कौशल दिखाया।स्कूल के एथलीट दल ने शानदार प्रदर्शन किया। 400 मीटर, 200 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद और भाला फेंक जैसी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन के साथ 7 स्वर्ण, 6 रजत और 1 कांस्य पदक जीता।

सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड एवं रुचिखंड शाखा के छात्र-छात्राओं पर सोने और चांदी की बरसात हुई।राजाजीपुरम शाखा का दमदार प्रदर्शन रहा और पांच गोल्ड, दो सिल्वर पदक प्राप्त किया।

सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने एथलेटिक्स टीम की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने छात्रों को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखकर रोमांचित हैं। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क ने रंग दिखाया है और हमें उन पर गर्व है।”