Friday , October 18 2024

सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करें स्टूडेंट्स : डा. नीरज बोरा


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वामी विवेकानंद जी के नाम से प्रारम्भ हुई उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना अत्यंत महत्वकांक्षी है। इससे छात्र छात्राएँ तकनीकी रूप से सशक्त होकर एक ओर जहां ज्ञान अर्जित करेंगी वहीं यरोज़गार का भी प्रभावी माध्यम सिद्ध होगा।
उक्त विचार गुरुवार को लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने व्यक्त किये।

डॉ. नीरज बोरा नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में पीजी छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज सामाजिक अनिवार्यता बन गया है। लेकिन विद्यार्थियों को इसका सकारात्मक उपयोग करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभावी नेतृत्व में भारत में निरंतर तकनीकी विकास हो रहा है। आज एक पटरी दुकानदार तक तकनीकी का प्रयोग कर रहा है।


प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। शीघ्र ही महाविद्यालय में नैक निरीक्षण प्रस्तावित है, इस तरह की योजनाएँ अच्छा प्रभाव डालने में कामयाब होंगी।
इस अवसर पर विभिन्न विषयों की 175 पीजी छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गये। नोडल अधिकारी डा. अरविंद ने कार्यक्रम का समन्वय करते हुए उसकी रूपरेखा तथा आख्या प्रस्तुत की। संचालन डा. पूनम वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर राहुल पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रही।