Friday , January 10 2025

जलमग्न हुआ जानकीपुरम, निजात दिलाने पंप हाउस पहुंचे विधायक

  • हाइड्रो सर्वे कराकर स्थायी समाधान के निर्देश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एक घंटे की साधारण बारिश में ही जानकीपुरम के सेक्टर जी, जे, एफ और डी आदि में घुटनों तक पानी भर गया। बारिश के बीच उत्तर विधायक डा. नीरज बोरा जलनिकासी व्यवस्था जांचने क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान टेढ़ी पुलिया स्थित पम्पहाऊस पहुंचकर जानकीपुरम के वर्षा जल की त्वरित जलनिकासी हेतु कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा, अधिशाषी अभियन्ता अतुल मिश्रा भी साथ में मौजूद रहे।

शनिवार देर शाम जानकीपुरम में निरीक्षण के दौरान डा. बोरा ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी जानकीपुरम में जलभराव की समस्या समाप्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि हमने आज ही पत्र लिखकर जानकीपुरम का हाइड्रो सर्वे किसी प्रतिष्ठित आईआईटी व तकनीकी एजेंसी से कराकर समस्या का स्थायी समाधान कराने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए हैं।