लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के पूर्व पार्षद बृज किशोर पांडेय द्वारा सेक्टर ई सीतापुर रोड योजना में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन विभाग के सहयोग से आयोजित पौधरोपण का शुभारंभ राज्यसभा सांसद बृजलाल व क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने मौलश्री और वरिष्ठ समाजसेविका बिंदू बोरा ने मोहगनी का पौधा लगाकर किया।
उन्होंने कहाकि हमें व्यापक स्तर पर पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। यह हमारे लिए प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस दौरान चितवन, जामुन, अर्जुन व चकरेशिया के 300 पौधे लगाए गए। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहाकि पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे। पेड़ के नीचे बैठकर अच्छी अनुभूति मिल रही है। ऐसी ही अनुभूति आने वाली पीढ़ी को भी मिलती रहे इसके लिए हमें न सिर्फ पौधरोपण करते रहना है बल्कि उसकी देखभाल करना भी जरूरी है।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी मोहनलालगंज चंदन चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी (शहरी) संजय मिश्रा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी (शहरी) वन दरोगा अंकित शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद बृज किशोर पांडेय, रूपाली गुप्ता के अलावा सतीश वर्मा, ललित शुक्ला, सत्येंद्र सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।